उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक बिजली के पोल से टकरा गया। जिसके चलते वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको इलाज के लिए कही ले जाने की ब्यवस्था की जाती उससे पहले उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना क्षेत्र के इटैली गाँव निवासी राम आसरे का 38 वर्षीय पुत्र मनोज जिसकी ससुराल हुसैनगंज थाना क्षेत्र के समदा सहोदरपुर गाँव में है।

वह अपनी ससुराल में हुए मुंडन संस्कार में सामिल होकर बाइक से वापस बीती रात लगभग 10: 30 बजे अपने घर जा रहा था। तभी बेला मोड़ के समीप उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। पोल में टक्कर लगने से मनोज गम्भीर रूप से घायल हो गया। जब तक उसको इलाज के लिए कही ले जाने की ब्यवस्था की जाती उससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही दुर्घटना में मौत की सूचना जब परिजनों को हुई तो दोनों जगह कोहराम मच गया।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By