उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मंगलवार को रामपुर थरियांव में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान द्वारा ‘कुक्कुट पालन’ निशुल्क दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर एसएलबीसी के प्रबंधक रितेश राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक प्रतीक शर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कुक्कुट पालन का महत्व एवं उनके उत्साहवर्धन के साथ संस्थान एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। वहीं रितेश राय ने कुक्कुट पालन क्यों करें और अपनी आय बढाने हेतु इसके बारे में अवगत करवाया।

साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही साथ बैंक योजनओं की विस्तृत जानकारी दी। जिससे आगे चलकर प्रशिक्षणार्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए व बैंक से जुड़कर कैसे आगे व्यवसाय में समृद्धि करी जा सकती है, इसके फायदे भी बताए। इसके साथ ही कहा कि प्रशिक्षण के उद्देश्य को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्प होकर काम शुरू करने की अपील किया। प्रशिक्षणार्थियों के मूल्यांकन एवं प्रमाण पत्र के लिए लिखित परीक्षा एवं प्रायोगिक जांच के बाद मुख्य अथिति ने सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर संकाय सदस्य सत्येन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं संस्थान से महेंद्र कुमार , ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे।: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share