उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बजरंगापुर गाँव के समीप आज सुबह भोर पहर 6 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्र को ज़ोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते बाइक सवार छात्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पाठकपुर मजरे मवई गाँव निवासी घनश्याम पाल का 16 वर्षीय पुत्र दीपांशु आज सुबह भोरपहर 6 बजे बाइक से बोर्ड की परीक्षा देने फतेहपुर के लिए निकला था। तभी बजरंगापुर के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसकी बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। छात्र रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
वही घटना सूचना पर पहुँची पुलिस छात्र के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई करते हुए घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई। हादशे में छात्र की मौत की खबर जब उसके घर वालो को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया।
: – सरवरे आलम की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414