उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट में आज बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के लाहौरी मोहल्ले में स्थित कब्रस्तान पर भूमाफियों द्वारा अवैध कब्जा करने के विरोध में आदर्श ब्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ब्रजेश सोनी के नेतृत्व में जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर कब्रस्तान को भूमाफियों द्वारा किये गए कब्जे से मुक्त कराने व भूमाफियों पर दण्डात्मक कार्यवाई किये जाने की माँग की गई। ब्रजेश सोनी के साथ बिंदकी से चलकर आई महिलाओ ने बताया। हमारा वक्फ का पुराना पुस्तैनी कब्रस्तान है जिसका गाटा संख्या 335 खतौनी में दर्ज है।

क्षेत्रीय लेखपाल भान सिंह ठाकुर व राजस्व अधिकारी और स्थानी पुलिस के सहयोग से कुख्यात अपराधी हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया एहसान उर्फ पप्पू शाह उर्फ पप्पू फकीर पुत्र बचऊ शाह व उसके साथी दाऊद पुत्र अमीन, संजय गुप्ता पुत्र वेद गुप्ता, वेद गुप्ता पुत्र रणधीर गुप्ता ने कब्रस्तान में लगे हुए खम्बो को हटाकर उसपर बाउंड्री खड़ी कर लिया है। जिसका हम लोगो ने विरोध किया तो जान से मार देने की धमकी देता है। जब कि यह रकबा वक्फ है और सैकड़ों वर्ष पुराना हमारा पुस्तैनी कब्रस्तान है यहाँ हमारे पुरखे दफन है। उनकी कब्रे कब्रस्तान में मौजूद है उसी कबस्तान में अवैध कब्जा कर दबंग भूमाफिया प्लाटिंग कर धन अर्जित करना चाहता है। जिसकी लिखित शिकायत आज हम लोगो ने जिला अधिकारी से की है कि निष्पक्ष जाँच कराकर कब्रस्तान में भूमाफिया द्वारा किये गए अवैध कब्जे को हटाते हुए उस पर दण्डात्मत कार्यवाई करें। जिससे दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो सके। इस मौके पर आदर्श ब्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ब्रजेश सोनी, उपाध्यक्ष शकील अकबर, उपाध्यक्ष ज़िया उद्दीन, मो० रागिब अध्यक्ष हसवा ब्लाक, मो० मुकीम मीडिया प्रभारी व बिंदकी से आने वालों में महिला विन नगर अध्यक्ष रचना हूसैन,
अफ़रोज़ जहाँ, शाबिहा, फरीदा, मो० दानिश, रियाज़ अली, कमर अहमद,मो० कैफ, शाहिद, रोशनी, चांदनी, अशरफ, गुलाफ्शां, समीर, जावेद आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By