उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के आम्बापुर गाँव के समीप NH2 पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे अधेड़ किसान को टक्कर मार कर निकाल गया। टक्कर लगने से अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के सचौली गाँव निवासी स्व: राम गुलाम का 47 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू जो खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करता था।

वह आधार पुर में बारात में सामिल होने आया था और बारात में सामिल होकर यही से वापस पैदल अपने घर जा रहा था। तभी किसी तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे श्याम बाबू गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By