उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्यो एवं डी0पी0आर0 स्वीकृति के सम्बन्ध समीक्षा की गयी। बैठक में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं की समीक्षा की गई एवं कार्यदायी संस्था को कड़े निर्देश दिये कि कार्यो में और तेजी लायी जाये।
जिलाधिकारी ने जनपद में जल जीवन मिशन का कार्य शत् प्रतिशत समय से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुये कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये, साथ ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि सभी परियोजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जे0एम0सी0 प्राइवेट लिमिटेड द्वारा परियोजनाओं के कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जेएमसी के प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और कहा कि परियोजनाओं के कार्यो की प्रगति बढ़ायें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माणाधीन पेयजल परियोजना से सम्बन्धित किसी विभाग की यदि कोई समस्या हो तो उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुये उसका निराकरण करायें, पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये।।बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों को पाइप पेयजल योजना से आच्छादित करने हेतु ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जाना है जिसके अनुसार फर्म मेसर्स पावर मेक प्रोजेक्ट लि0 द्वारा फेज-3 के अन्तर्गत आवंटित 1033 राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 970 राजस्व ग्रामों हेतु निर्मित 432 नग डीपीआर जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है। इसी प्रकार फर्म मेसर्स जेएमसी प्रोजेक्ट इण्डिया लि0 द्वारा फेज-3 के अन्तर्गत आवंटित राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 280 राजस्व ग्रामों हेतु निर्मित 134 नग डीपीआर जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया जा चुका है।
बैठक में मेसर्स पावर मेक प्रोजेक्ट लि0 द्वारा फेज-3 के निर्मित 17 नग डीपीआर जो 46 राजस्व ग्रामों एवं मेसर्स जे0एम0सी0 प्रोजेक्ट इण्डिया लि0 द्वारा फेज-3 के निर्मित 10 नग डीपीआर जो 19 राजस्व ग्रामों को आच्छादित करेंगें को प्रस्ततु किया गया जिसकी स्वीकृति प्रदान की गयी। इस मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अधिशासी अभियन्ता जल निगम लोकेश शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर उपस्थित रहे।: – शहबाज़ खान की रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414