उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर गोपालगंज के समीप जेसीबी चालक अपनी जेसीबी खड़ी कर किसी काम से रोड पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे वह रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केन्द्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मिर्जापुर जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा गांव निवासी स्व. कैलाश का 45 वर्षीय पुत्र दीप चन्द फ़तेहपुर में जेसीबी चलाता है। रांत को वह कल्यानपुर थानां क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर गोपालगंज के समीप अपनी जेसीबी रोड किनारे खड़ी कर वह रोड़ पार कर रहा था।

तभी अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे दीप चन्द रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी पहुँचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद कल्यानपुर थाने के पीआरडी जवान छेदा लाल और सरकारी एम्बुलेन्स के ईएमटी रचित मिश्रा व पायलेट रूपेंद्र के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं, वही घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

