उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में विगत दो दिन पूर्व जहरखुरानी गिरोह द्वारा पिता पुत्री के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 01 टाटा इण्डिगो कार, 10000 रुपये व कपड़े (चोरी के) , अवैध असलहा, कारतूस, 04 अदद सुतली बम, 01 चेन पीली धातु, 02 अदद एन्ड्रायड मोबाइल व एक अदद स्टील वालेट केस, एक अदद डेबिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, 04 अदद सिम कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी महेश द्विवेदी उर्फ धीरू पुत्र भानू प्रकाश द्विवेदी उम्र करीब 34 वर्ष नि0 21A गोपालनगर थाना विधनू जनपद कानपुर नगर व सुशील कुमार अग्रहरि पुत्र लल्लूराम उम्र करीब 43 वर्ष नि0 5A/514 आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर स्थायी पता वार्ड नं0 12 नया नगर अजुहा थाना सैनी जनपद कौशाम्बीहै।गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी है इससे पूर्व सुशील कुमार अग्रहरि को थाना सैनी जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा हत्या के मामले में तथा जनपद मथुरा से जहर खुरानी की घटना के मामले में गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।
आपको बताते चले कि 25.02.2023 को अष्टराज पुत्र पतिया ग्राम बनरसी थाना ललौली अपनी पुत्री सुहानी के साथ दिल्ली से आकर कानपुर बस अड्डे पर पहुंचे वहीं पर महेश द्विवेदी ने अष्टराज से पूछा कि आपको कहां जाना है तो उसने बताया कि मुझे बनरसी थाना ललौली जाना है इस पर अभि0गणो ने बताया कि हम लोग चित्रकूट जा रहे है। और बहुआ मे आप लोगो को छोड देगे इस पर पीड़ित सुशील कुमार की कार टाटा इण्डिगो नम्बर UP78CN6555 मे बैठ गया फिर बीच रास्ते मे आकर अभि0गणो ने पीड़ित को चाय पिलाने के बहाने से उसी मे नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। इसके बाद पीड़ित व उनकी पुत्री बेहोश हो गये तो दोनो को बारी बारी से कल्यानपुर थानाक्षेत्र व मलवां थानाक्षेत्र मे छोड़कर उनके रूपये व कपडे चोरी कर फरार हो गये थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414