उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में छात्रवृत्ति के सम्बंध में जनपद स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में महाविद्यालयों के प्राचार्यो के साथ सम्पन्न हुई। जिला समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति संदेहास्पद डाटा जिन विद्यालयों का है को भेज दे ताकि निराकरण की नियमानुसार कार्यवाई पूरी करते हुए विद्यालय संबंधित छात्रवृत्ति डाटा अपने से संबंधित विभागों को अग्रसारित कराये ताकि विभागीय अधिकारी निराकरण किये गए डाटा की अभियुक्ति को बारीकी से जांचकर उसकी रिपोर्ट बनाते हुए अवगत कराएं।

संदेहास्पद डाटा में जो निराकरण कराया गया है उस बिन्दु को स्पष्ट रूप से दर्शाया जाय ताकि फाइनल छात्रवृत्ति का डाटा शासन स्तर पर समय से भेजा जा सके और छात्र/छात्राओ को छात्रवृत्ति की योजना का लाभ मिल सके। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित महाविद्यालयों के प्राचार्य व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By