उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित विभिन्न कार्यक्रमो के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अवशेष बचे विद्यालयों को सभी पैरामीटर्स से संतृप्त किया जाय साथ ही आधार फीडिंग का कार्य जो अवशेष है को भी फौरी तौर पर पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा-1 से 3 तक के बच्चों को निपुण बनाया जाना है, के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाते हुए बच्चों को निपुण बनाया जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉकवार शिक्षकों की बैठक कर निपुण भारत का सफल क्रियान्वयन कराया जाय । परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाय साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता की परस्पर निगरानी भी रखी जाए। खंड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का समय समय पर औचक निरीक्षण करे साथ ही सुपरविजन टीम ( एसआरजी, एआरपी) विद्यालयों में जाकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता की जांच करे और शिक्षकों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित भी करें।

जिन विद्यालयों में किचेन गार्डन का कार्य शेष है उनका जल्द से जल्द पूरा कराया जाय। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी पैरामीटर्स की बिंदुवार समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत जिन ग्रामो में पानी की टंकी का निर्माण/प्रस्तावित/संतृप्त है को डीपीआर में सम्मिलित कराते हुए परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छ पेय जल की आपूर्ति करायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, डीएसओ अभय सिंह, डीपीआरओ उपेन्द्र राज सिंह, एलडीएम सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

