उत्तर प्रदेश हाथरस जिले में में तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया दरअसल यह कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जलभर अपने जनपद ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी और 6 लोगों की मौत हो गई है। हाथरस सड़क हादसे में कांवड़ियों की मौत मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है.हाथरस इस मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य पर लापरवाही का आरोप लगा है। जिसके बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। अब उन्हें 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक मिर्जापुर भेजा गया है. उनकी जगह 39वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक देवेश पांडे को हाथरस का नया एसपी बनाया गया है।

By