उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिला अस्पताल में आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर रोशनी परामार्थ जन सेवा ट्रस्ट ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमे 5 लोगो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उदघाटन सहायक आचार्य डा0 चन्द्रावती व ट्रस्ट के प्रबन्धक प्रमोद के द्वारा किया गया।
रक्तदान करने वालों में सुनील कुमार, रोशन, रेहाना, संजय कुमार व कालेज के डा० शुभम मिश्रा ने स्वेक्षा से रक्तदान किया। रोशनी परामार्थ जन सेवा ट्रस्ट के प्रबंध निदेशक व सीनियर डायलिसिस टेक्निशियन जिला अस्पताल प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से यह पहला रक्तदान शिविर का आयोजन था।
आगे भी ट्रस्ट की ओर से प्रतिमाह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा। ट्रस्ट की तरफ से भविष्य में समय-समय पर भिन्न-भिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता रहा है।
इस मौके पर ब्लड बैंक में उपस्थित रहने वालों में प्रमोद कुशवाहा, दीपाली वर्मा, अशोक शुक्ला, डा०शाक्षी मिश्रा, विवेकानन्द आदि लोग शामिल रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414