उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में युवती सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहॉ एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मुरादीपुर गांव निवासी रामबरन की पुत्री काजल ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया। इसी प्रकार सुल्तानपुर घोष कस्बा निवासी अहमद अली की 35 वर्षीय पत्नी रोशनी ने मामूली विवाद के चलते डाई पीकर जान देने की कोशिश की। कुछ समय बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उन्हें तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने काजल की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By