उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर टाउन में मदरसा जामिया हंनफिया रजविया में आयोजित ईद मिलादुन्नबी एवं दस्तारबंदी का प्रोग्राम में शिरकत करते हुए मालेगाव शहर के मुफ्ती जनाब अमीनुल कादरी साहब ने कहा दीन के साथ साथ दुनियावी तालीम हासिल करना बेहद ज़रूरी।
खिताब करते हुए मुफ्ती साहब ने फरमाया कि नौजवानों को दीन के साथ साथ दुनियावी तालीम हासिल करना चाहिए और गरीबी को अपना मुकद्दर समझकर नहीं रहना चाहिए। बलकि दीन व दुनिया की बेहतरी के लिए जद्दोजहद करना चाहिए।
ताकि वह माशरे को एक नया आयाम दे सकें मौलाना शाहनवाज अजहरी ने 26 बच्चों के दस्तारबंदी कराई इस मौके पर आए हुए मौलाना ने भी अपनी अपनी बातें रखी इस मौके पर हाफिज ए कुरान बच्चों की दस्तारबंदी की गई। दूरदराज से तक्शरीफ लाए उलेमाओं ने अपनी तकरीर और नात ख्वानी से महफिल में चार चांद लगाया।
इस मौक़े पर जनाब शहरे इस्लाम सैयद हैदर अली अलीगढ़ से शहरे इस्लाम अहमदुल फतताब फैजाबाद से शहरे इस्लाम कारी अजहर प्रतापगढ़, सैय्यद अमीनूल कादरी मालेगांव से सैय्यद जफर गाजीपुर सैय्यद आसिफ़ मियां साहब जैसी शख्सियत मानिकपुर सर जमी पर तशरीफ लाए।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414