उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार लेखपाल को टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार रॉड पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। लेखपाल के साथ हुई घटना की जानकारी तहसीलदार को हुई तो तुरन्त मौके पर पहुंचकर घायल लेखपाल को अपने वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।

तहसीलदार द्वारा घायल लेखपाल को अपने वाहन से लेकर पहुंचने से जिला अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद स्टॉप लेखपाल के इलाज करने में जुट गया। आपको बताते चले कि धाता थाना क्षेत्र के खरसेड़वाँ गाँव निवासी शदउ का 56 वर्षीय पुत्र मोहनलाल जो लेखपाल है। और उसने अपना निवास स्थान पुरानी तहसील में बना रखा है।

उसकी पोस्टिंग सदर तहसील के धारुपुर गाँव मे है। आज वह थाना दिवस होने के चलते मलवा थाना दिवस में स्कूटी से जा रहा था। जब वह कोराई मोड़ के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक उसकी स्कूटी में टक्कर मरता हुआ निकल गया।

वही लेखपाल के साथ हुई घटना की जानकारी सदर तहसीलदार को हुई तो वह तुरन्त घटना स्थालन पर पहुंचकर घायल लेखपाल को अपने वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल लेखपाल के इलाज में जुट गए। वही अगर बात की जाए लेखपाल के साथ हुई घटना की तो घटनाएं तो होती रहती है मगर अपने अधिनस्त कर्मचारी के प्रति इतनी मुहब्बत, इतना लगाव सायद ही कोई करता हो जितना लगाव सदर तहसीलदार रवि शंकर में देखने को मिला।

खुद घायल लेखपाल को लेकर आना अपनी देख रेख में इलाज और जाँचे करवाना यह सब देकर दिल खुश हो गया। वैसे सदर तहसीलदार का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी इनको अपने एक रोड हदशे में घायल लेखपाल को लेकर आना फिर उसकी स्ट्रेचर को घसीटते हुवे देखा जा चुका है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By