उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मिलकिन खेड़ा गाँव के समीप एक सप्ताह पूर्व ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान शनिवार की सुबह कानपुर में मौत हो गई। ललौली थाने के बंधवा पोस्ट महाखेड़ा गांव निवासी स्व0 रामआसरे पाल का 47 वर्षीय पुत्र सुरेश पाल 3 मार्च को ट्रैक्टर लेकर किसी काम से जा रहा था। जब वह मिलकिन खेड़ा गाँव के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिये परिजन सदर अस्पताल लाये थे। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया था जहॉ जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष करते करते शनिवार की सुबह सुरेश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लेकर गांव वापस आ गये और पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By