उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना के जमरांवा के रहने वाले सुरेंद्र पासवान व उनकी पत्नी सोनी देवी तथा उनका बच्चा हिमांशु दूसरे व्यक्ति उसी गांव के ही रहने वाले मुन्नू व उनके पत्नी बच्चा लहंगी गांव थाना कल्याणपुर में अपनी बहन के यहां निमंत्रण में खटौली गए थे। वहां से रात में वापस आ गए और सुबह करीब आठ बजे के लगभग दोनों बच्चे हिमांशु व अरुण लहंगी गांव के पास गंगा नदी में स्नान करने गए जिसमें हिमांशु उम्र 11 वर्ष स्नान करते समय गंगा नदी में डूबने लगा तभी उनका दूसरा साथी अरुण उम्र 11 वर्ष उसे बचाने की कोशिश कर रहा था तभी अरुण भी डूबने लगा अरुण को नाविक ने बचा लिया तथा हिमांशु उम्र 12 वर्ष डूब गया इस घटना की जानकारी जैसे गांव वालों को मिली वैसे थानाध्यक्ष कल्याणपुर को सूचना दिया जिस पर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मय फोर्स सहित व दमकल विभाग मौके पर पहुंचे और गांव वालों के साथ मिलकर सुबह से अब तक खोजबीन जारी रखी लेकिन शाम तक बच्चे की तलाश जारी रही।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414