उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अशोगी ग्राम में सोमवार को माँ कालभक्षणी धाम में श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के प्रथम दिवस पर भव्य एवं धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। संग्रामगढ़ बाजार के आशोगी ग्राम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण में कथा व्यास निंबार्क आश्रम के महंत स्वामी राधा माधव दास महाराज के कृपा पात्र शिष्य प्रयाग गौरव,पुराण मनीषी, वेद विभूषण स्वामी विवेकानंद महाराज के परम सान्निध्य में सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई। जो अशोगी ग्राम स्थित पंडाल से निकल कर मां काल भक्षणी मंदिर होते हुए ग्राम के विभिन्न मंदिरों में होते हुए पंडाल पर वापस आ गई। तत्पश्चात व्यास जी के मुखारविंद से प्रथम दिवस की कथा का अमृत रसास्वादन रसपान कराया गया।जिसमे व्यास जी ने बताया की भक्ति,ज्ञान,वैराग्य और तपस्या को प्राप्त करना है तो श्रीमद्भागवत कथा का साक्षात्कार का प्राप्त करना होगा।आज की कथा में स्वामी श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य श्रोताओं को श्रवण कराया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व प्रधान राकेश सरोज, लालबाबू पांडे, रामसजीवन पांडे,राम प्रताप द्विवेदी, मनीष शुक्ला समेत समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By