उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में गंगा नदी में डूबे किशोर का शव मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर के समीप गंगा घाट से पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जमरावां गांव निवासी सुरेंद्र पासवान अपने परिवार सहित कल्यानपुर थाना क्षेत्र के लहंगी गांव शादी समारोह में गया था। बताते हैं कि साथ में पड़ोसी मुन्ना का परिवार भी गया था। दूसरे दिन सुरेंद्र का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु व मुन्ना का 14 वर्षीय पुत्र अरूण गांव के समीप ही गंगा नदी में नहाने चले गये। इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण हिमांशु डूबने लगा।
जिसे बचाने के लिए अरूण आगे बढ़ा तो वह भी डूबने लगा। जिसे वहां मौजूद गोताखोरों ने बचा लिया। लेकिन हिमांशु का पता न चला। उधर पुलिस ने गोताखोरों को हिमांशु की तलाश में लगाया लेकिन कोेई सुराग न लगा। कड़ी मशक्कत के बाद मलवां थाने के आदमपुर गांव के समीप गंगा नदी से शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414