उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड हसवां को निपुण बनाये जाने संम्बंधी बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि हसवां ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन के तहत कक्षा-1 से 3 तक के छात्र/छात्राओ को निपुण बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर निपुण बनाया जाय। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पठन पाठन की विषयवार समय सारणी तैयार कर पाठ्क्रम के अनुसार शिक्षा दी जाय.
और शतत निगरानी भी की जाय। कक्षा में छात्र/छात्राओं की बैठने की सीट भी सुनिश्चित की जाय। परिषदीय विद्यालयों के छात्र/छात्राओ को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर बेहतर भविष्य का निर्माण करने में अपनी सार्थक भूमिका निभाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी हसवां सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414