उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले केमुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन “विकास भवन सभागार में किया गया, जिसमें उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, ई०ई०सी०, अधिशाषी अभियंता विद्युत, सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी.. अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अशोक कुमार उत्तम, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सहित कृषकगण उपस्थित हुए। उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया। सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों से अपील की,कि आलू का भण्डारण न करते हुए नजदीकी मण्डी में विक्रय करें एवं कोल्ड स्टोरेज में भण्डारण सुनिश्चित करायें। आलू से सम्बन्धित समस्या होने पर जिला स्तर पर जिला उद्यान अधिकारी की अध्यक्षता में कन्ट्रोल रूम स्थापित है,
उसमें शिकायत दर्ज करायें त्वरित जिला प्रशासन संज्ञान लेकर समस्या का निदान करायेगा। इसके साथ ही कृषकों से अपील की कि जनपद के जो इच्छुक कृषक है वह अपनी स्वेच्छा से जितना भूसा चाहे अपनी नजदीकी गौशाला को दान करने में सरकार की मंशानुरूप जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। इसके साथ ही कृषि विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारियों के निर्देशित किया कि ऐसे लाभार्थी कृषक जो भूमि संरक्षण विभाग एवं कृषि विभाग की संचालित योजनाओं से लाभान्वित हुए है उन्हें गौशाला में भूसा दान किये जाने हेतु प्रेरित करते हुए भूसा दान कराने में सहयोग प्रदान करें। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के बैठक में प्रतिभाग न करने के कारण रोष व्यक्त किया गया एवं अनुपस्थित के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने की अपेक्षा की गयी। विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
अशोक कुमार उत्तम, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा बिन्दकी मण्डी में टी०डी०एस० के रूप में कृषकों से 2 प्रतिशत कर वसूलने के सम्बन्ध में जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाई किये जाने तथा जनपद की सभी मण्डी में पल्लेदारी की एक निर्धारित दर को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किये जाने का अनुरोध किया गया तथा जाफरगंज फीडर की टूटे तार को तत्काल जोडने का अनुरोध किया गया। इसके साथ ही जनपद में अत्यधिक बन्दरों के द्वारा फसलों को क्षति किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाi किये जाने का अनुरोध किया गया। लोकनाथ पाण्डेय प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा जनपद की नहरों एवं माइनरों के पुलों के नीचे की सिल्ट आदि की सफाई करायी जाने एवं क्षतिग्रस्त नहर पुलों के निर्माण की माँग की गयी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414