उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में आज रक्तदान संस्थान के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर संस्थान द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन मनोरथम हॉस्पिटल प्रतापगढ़ के प्रांगण में सुचारू रूप से संपन्न करवाया गया। साथ ही साथ संस्थान द्वारा जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कुल 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सत्यम ओझा (ब्लाक प्रमुख शिवगढ़ प्रतापगढ़) ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में अनेकों गणमान्य मौजूद रहे।

रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र राजा पाल चौराहा की संचालिका रिजवाना बानो, सुशीला, डॉ रवि पांडेय, मणिकेश्वर पांडेय, पुलिस कांस्टेबल जगत सिंह, नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका कविता दुबे, अनुराग सिंह अभिषेक दुबे, अंकित मिश्रा रमेश चंद्र यादव विनोद चतुर्वेदी अजय कुमार शर्मा आलोक कुमार मिश्रा दिव्य प्रकाश मिश्रा, श्रीराज सरोज, संजय पांडेय,अमित सिंह डॉ. अमन मौर्य, डॉ. आलोक मिश्रा, पिंकी दयाल, प्रमिला शुक्ला, ऋतु सिंह समेत कुल 22 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम प्रयागराज चैरिटेबल ब्लड सेंटर प्रयागराज की टीम के नेतृत्व में सुचारू रूप से संपन्न करवाया गया।

कार्यक्रम केदौरान अनेकों विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से आरपीएफ इंस्पेक्टर सी पी मिश्रा, सब इंस्पेक्टर सी पी दुबे, सरदार मंजीत सिंह गोविंद, देशसेवक डब्बू सिंह, इंजीनियर भवेश प्रताप सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ वीरेंद्र सिंह, प्रयागराज की जिला सचिव प्रभजोत कौर, डॉ. जे पी वर्मा (अस्थि रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन) आदिलोगों को सम्मानित किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा ने कहा कि रक्तदान संस्थान समाज व देश के लिए अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है जो जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर उनका जीवन बचाने का प्रयास कर रही है।

संस्थाध्यक्ष द्वारा समस्त विभूतियों को अंग वस्त्र प्रदान कर एवं उनका माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। रक्त कोष की टीम में प्रमुख रूप से वीरेंद्र कुमार सिंह, राम सिंह, अखिलेंद्र विश्वकर्मा, भारती सिंह, अंजली सिंह, आदर्श सिंहआदि लोग रहे। संस्थान के अध्यक्ष ने रक्तदाता एवं रक्त कोष की टीम का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By