उत्तर प्रदेश बरेली जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बंदरों के हो रहे हमले को लेकर जिला अधिकारी ने दिया आदेश। जिले से 1000 बंदरों को पकड़े के लिए वन विभाग की टीम को आदेश जारी किया है। बंदर पकड़ने वाली एजेंसी ने अभी तक काम शुरू नही किया। जिसको लेकर वन विभाग को आदेश जारी करते हुए कहा दो दिन में दे जवाब। अगर टीम तत्कालीन काम नही शुरू करती तो करें दूसरी टीम का चयन। साथ ही जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया बन्दरो की वजह से नगर वासी काफी भयभीत रहते है। नगर निगम से एक हज़ार बन्दरो को पकड़ कर किसी दूसरी जगह पहुंचाने के लिए टेंडर किया गया है। जिस फर्म को टेंडर दिया गया है उसने अभी काम शुरू नही किया। जल्द ही नगर वासियो को बन्दरो से निजात मिलेगी। और सभी क्षेत्र वासियों से अपील किया है की खुद भी सुरक्षित रहें और खाने पीने की चीज़ को बेतरतीब न रखे।

By

Share
Share