उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के बिहार ब्लाक में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है जी हां बिहार बाजार में नाली चारो तरफ बजबजा रही है। नालियों का पानी लोगो की दुकानों और घरों में घुस रहा है। लेकिन मजाल है जो बीडीओ साहब और जिम्मेदार लोग कुंभकर्णी नींद से जाग जाएं । जब भी साहब लोगो को फोन लगाइए फोन तो उठेगा नही यदि उठ भी गया तो सिर्फ आश्वासन ही मिलेगा। लेकिन काम नही होगा। बड़े बड़े साहब नेता सब यही से गुजर कर चले जायेंगे लेकिन कोई कुछ बोलेगा नही।

क्या सफाईकर्मीयो की अपनी मनमानी जो हैं या बीडीओ साहब और जिम्मेदार व्यक्ति ही ध्यान नहीं दे रहे हैं। नवरात्रि और रमजान के महीने में लोग इसी गंदी नाली के पानी से हो कर गुजरने को मजबूर हैं। स्कूल के बच्चे भी हताहत और परेशान होते हैं । आखिर कब सुधरेंगे बिहार बाजार के हालात।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By