फतेहपुर शहर क्षेत्र के जामा मस्जिद बंदगी मियां मोहल्ला पनी मे बीती रात रमज़ानुल मुबारक माह में नमाज़े तरावीह के दौरान कुराने पाक मुकम्मल पढ़ा गया इस दौरान शहर काज़ी कारी फरीद उददीन कादरी ने नमाजियों को रोज़े व कुरान की फजिलत बताई रमज़ान माह का चाँद निकलते ही मस्जिदों में नमाज़े तरावी मे कुराने पाक हाफिजो द्वारा पढ़ा जाता है जहा हजारो के तादात मे नामाजी कतारबद्ध होकर सुनते है बुधवार को छाँटे रोज़े पर जामा मस्जिद बंदगी मिया मोहल्ला पनी मे कारी मोहम्मद आसिफ सनगाव ने कुरान मोकम्मल पढा काज़ी शहर फरीद उददीन कादरी ने मौजूद नमाजीयो को खेताब फरमाते हुए कहा कीं

माहे रमज़ान मे अल्लाह ने अपने प्यारे नबी पर कुराने पाक नाजिल फरमाया था। पूरे रमज़ान माह मे कम से कम एक मर्तबा पूरा कुरान सुनना व पढ़ना मोमिन पर वाजिब है। इस दौरान कुराने पाक मोकम्मल करने वाले कारी मोहम्मद आसिफ सनगाव को लोगों ने फुल माला पहना कर खैर मकदम किया कार्यक्रम के बाद काज़ी शहर कीं अगवाई मे नमाज़ीयो ने गिड़गिड़ा कर मुल्क के अमन चैन व तरक्की कीं दुआएं मांगी इस मौके पर कमर अहमद क़ुरैशी, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद आरिफ, हाफ़िज़ जुबैर अहमद, डॉ इशतेयाक अहमद, मोहम्मद शहजादे, मुकीम क़ुरैशी, मुख्तार अहमद सहित बड़ी तादात मे नामाजी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By