उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किसनपुर थानां क्षेत्र के सरौली गाँव मे नौटंकी देखने जाने को लेकर हुए विवाद में पत्नी ने छत से छलांग लगा दिया। जिससे वह घायल हो गई, घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सरौली गाँव निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र व उसकी नव विवाहिता 19 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के बीच गाँव के समीप हो रही नौटंकी को देखने जाने को लेकर विवाद हो गया। पत्नी सरिता देवी अपने पति जितेंद्र को नौटंकी देखने जाने को मनाकर रही थी। उसके न मानने पर पत्नी सरिता देवी ने छत से छलांग लगा दिया। जिससे वह घायल हो गई। वही घटना की सूचना पर पहुंची सरकारी यम्बुलेंस ने घायल सरिता देवी को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414