उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले मानिकपुर थानां क्षेत्र में बाइक से पिता पुत्री व नाती रिश्तेदार के घर निमंत्रण में शामिल होने जाते समय रास्ते में डंपर की टक्कर से बाइक में पीछे बैठी युवती की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है। रायबरेली जनपद के मांधातापुर नदौरा लक्ष्मीगंज निवासी कृपा शंकर तिवारी 75 वर्ष पुत्र श्री शिव दुलारे तिवारी अपनी बेटी उमा तिवारी 26 वर्ष तथा बड़ी बेटी का बेटा यानी नाती विकास शुक्ला 26 वर्ष तीनो लोग एक ही बाइक से कुंडा अपने रिश्तेदार के घर निमंत्रण में शामिल होने के लिए प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे थे।
विकास शुक्ला बाइक चला रहा था। मौसी उमा देवी पीछे बैठी थी। रास्ते में मानिकपुर नगर क्षेत्र के विष्णु नगर के पास हीरो एजेंसी के सामने जाते समय पीछे से तेज रफ्तार से आता हुआ डंपर ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे पीछे बैठी उमा देवी दाहिनी तरफ गिर गई तथा नाना और नाती बाइक समेत दूसरी तरफ गिर गए। दाहिनी तरफ गिरी उमादेवी को अनियंत्रित डंपर की टक्कर से सिर पर गहरी चोट लग गई। डंपर समेत चालक फरार हो गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया। जबकि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। दोनों घायल इलाज के बाद ठीक हैं।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट