उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले की नगर पंचायत गड़वारा में अभी तक दर्जनों कार्यक्रम कर चुके समाजसेवी सुरेश प्रताप सिंह ‘नरायन’ ने आज गड़वारा के इंटर कॉलेज ग्राउंड पर ऐतिहासिक अन्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर जनसेवा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों में एक विशिष्ट आयाम स्थापित कर दिया।
कार्यक्रम में लगभग 3000 महिलाओं और पुरुषों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने नगर पंचायत गड़वारा में चलाए जा रहे नरायन के सेवाभावना की तारीफ करते हुए उन्हें सच्चा जनसेवक बताया। इस अवसर पर वहाँ उमड़े अपार जन सैलाब को देख गदगद दिखे सदर विधायक ने कहा कि सुरेश प्रताप सिंह नरायन’ में यहाँ की जनता जो अपने भविष्य का प्रतिनिधी देख रही है।
निश्चित रूप से पार्टी यहाँ की जनभावनाओं की कद्र करेगी। कार्यक्रम में अंतू मंडल अध्यक्ष शिवविलास उमर वैश्य, उमेश सिंह, विनय सिंह, राजेश् सिंह, अंजनी सिंह, कृष्ण भगवान मिश्रा, दुर्गेश पांडे, इंद्रमनी तिवारी, अनिल मौर्य समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट