उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के मंडा सरायं गांव में रोड किनारे खड़े होकर बात कर रहे ग्रामीणों को अनियंत्रित ओमनी वैन ने टक्कर मार दिया। जिसमें चार लोग घायल हो गए, घायल को परिजन अपने प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के मण्डा सरायं गांव निवासी बुद्दा सिंह का पुत्र संजय अपनी ओमनी वैन में सवार होकर घर से निकला था।

तभी उसकी ओमनी वैन अनियंत्रित हो गई। जिससे रोड किनरे खड़े ग्रामीणों को टक्कर मार दिया। ओमनी वैन की टक्कर से राम आधार का 60 वर्षीय पुत्र बृजलाल व बृजलाल का 35 वर्षीय पुत्र शुसील कुमार एवम शुसील कुमार का पाँच वर्षीय पुत्र अनुज और सुनील कुमार की तीन वर्षीय पुत्री शिवानी कुल चार लोग घायल हो गए। जिसमे अपने प्राइवेट वाहन से इलाज कराने जिला अस्पताल पहुँचे बृजलाल ने बताया हम लोग रोड किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे तभी गाँव का ही रहने वाला संजय अपनी ओमनी वैन से निकलते समय हम लोगो को टक्कर मार दिया। जिसमें हम चार लोगों घायल हुवे है। हम अपने साधन से पहले इलाज कराने आ गए बाकी भी आ रहे होंगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By