उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर अस्पताल में एक अधेड़ ब्यक्ति को उसके परिजन लेकर पहुँचे परिजनों ने बताया इसको चार माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था। कुत्ते के काटने के बाद उस समय झाड़ फूँक करा दिया गया था। अभी कुछ दिनों से इनकी तबियत खराब हो गई है डॉक्टर को दिखाया तो पता चला है कुत्ते के काटने की बजह से इनकी तबियत खराब है। जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के थानां पहाड़ी ग्राम देवल निवासी धुंधुवा का 60 वर्षीय पुत्र रामदास को उसकी पत्नी चिरैया व उसकी पुत्री सुनीता देवी जिला अस्पताल लेकर पहुंची और बताया इनको चार माह पूर्व कुत्ते ने काट लिया था।
उस समय झाड़ फूँक कराया गया था। झाड़फूंक करने वाले ने डॉक्टर को दिखाने से मना किया था। इस लिए हम लोगों ने डॉक्टर को नही दिखाया था। अब जब इनकी हालत ज़्यादा खराब हो गई तो लोगो के बताने पर पहले इनको फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सूपा गाँव लेकर आये थे वहाँ से इनको यहां अस्पताल लेकर आये है। वही जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अधेड़ की हालत गम्भीर देख कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
