उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिबिहाट गांव में किसानों की गेहूं की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए भागते नजर आए लेकिन आग की लपटों ने जमकर तांडव मचाया। जहां दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए ग्रामीणों के साथ लगे रहे।

वहीं आग अपना विकराल रूप धारण कर किसानों की फसल को चौपट करने में लगी रही किसानों की माने तो अचानक गेंहू के खेत से धुंवा उठता दिखाई दिया तो चीख पुकार मच गयीं। आग बुझाने के लिए लोग दौड़े लेकिन तब तक आग ने लगभग 12 बीघा गेंहू की फसल को जलाकर खाक कर दिया।

किसानों की फसल जलने के बाद से किसान बेहाल है तो वही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों की माने तो आग बुझाने का प्रयास किया गया बड़ी मसक्कत बाद आग पर काबू पाया गया है। आग लगने से लगभग 12 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हुई है।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By