उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जनजागरण अभियान के तहत सांसद द्वारा किसानों को मोटे अनाज के बीज का वितरण किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य किसानों की आय को दोगुना करना है जब तक किसान आधुनिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक व मोटे अनाज की खेती नहीं करेगा ना ही किसानों की आय दोगुनी होना मुस्किल है और ना ही लोगों का स्वास्थ्य उत्तम हो पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स के अंतर्गत श्री अन्न ज्वार बाजरा, काकुन मकरा जौ, चना, मक्का आदि को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जनजागरण अभियान चलाया है। सांसद ने सैकड़ों किसानों को शासन द्वारा आयोजित मुफ्त बीज का वितरण किया।
कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं काशी प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी नाथ त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के पश्चात सांसद ने क्षेत्राधिकारी लालगंज के कार्यालय व कोतवाली का भी निरीक्षण किया उन्होंने क्षेत्राधिकारी द्वारा की गई कार्यालय साज – सज्जा को सराहा। कोतवाली लालगंज में.फरियादियों के लिए एक शेड बनवाए जाने की भी घोषणा की। इसके पश्चात सांसद ने क्षेत्र के भवरामबोझी, पूरे तिलकराम, मिश्राइन पुर, खेमसरी, अमावा, भगतपुर, असाव, मे जॉन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी व उसका निस्तारण भी किया।
सांसद ने घुश्मेश्वरनाथ धाम स्थित रामजानकी कुटी के महंत की पत्नी के निधन पर उनके कुटी स्थित आश्रम आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उनके साथ अभिषेक मिश्र, हेमंत पांडे, पवन वर्मा, ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना, रिंकू शुक्ला, नितेश दिवेदी ,जगत पासी, गट्टे मिश्रा ज्ञानचंद मोदनवाल, मिथलेश जायसवाल, वीरेंद्र सिंह राजकुमार बरनवाल, राजकुमार सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
