उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के जनवामऊ पैड़ापुर गांव मे गुरुवार की सुबह बिजली के करेंट की चपेट मे आने से एक महिला व किशोर की मौत के मामले मे मृतिका के ससुर की तरफ से घटना की नामजद तहरीर देते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। मृतिका के ससुर नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी राम औतार ने घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को नवाबगंज पुलिस को दिये गये नामजद तहरीर मे आरोप लगाया है कि मेरी बहू राम दुलारी पत्नी दिनेश कुमार पटेल 40 वर्ष व बहू का भाई मोहित पुत्र राम अंजोर 12 व सविता पुत्री राम कृपाल पटेल 17 वर्ष गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे खेत मे लगे पानी को देखने के लिए जा रही थी।
खेत के चारो तरफ जानवर से फसल को बचाने के लिए चारो तरफ लोहे का कटीला तार लगा था। जिसके बगल मे शिव सहाय निवासी लाला का पुरवा जनवामऊ राजू पुत्र श्रीनाथ पटेल का समर सेबूल लगा था। जिसके समर सेबूल से मेरे खेत मे पानी लगा था। समर सेबूल का खुला तार मेरे खेत मे लगे लोहे की कटीले तार मे लगा था। खेत मे पानी देखने के लिये जाते समय रामदुलारी व मोहित तथा सविता करेंट की चपेट मे आ गये। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। तीनों को इलाज के लिए सीएचसी कालाकाकर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने रामदलारी व राम अंजोर मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से झूलसी सविता को उपचार के लिए भर्ती कर लिया था। पीड़ित परिजनों का आरोप है की समर सेबूल जनवामऊ विद्युत सबस्टेशन के जिम्मेदार अधिकारी व लाइनमैंन् की मिली भगत से बिना कनेक्शन के खम्भे से 500 मीटर की दूरी से चोरी से केबिल खींच कर बिजली की चोरी की जा रही थी। जिससे करेंट की चपेट मे आने से एक साथ दो मौत हो गई।
इस बाबत थाना प्रभारी सुधीर कुमार् सोनी ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर शुक्रवार को मिली है जाँच की जा रही है। करेंट से हुई रामदुलारी व मोहित का शव पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर रात लगभग दस बजे घर पहुंचते ही एक बार फिर से कोहराम मच गया। एक साथ हुई दो दो मौत से पुरागांव शोक मे डूबा हुआ है। घटना से नाराज परिजनो ने दोनों शव का अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए बिजली विभाग से क्षतिपूर्ति की मांग की है परंतु समाचार लिखे जाने तक दूसरे दिन भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था क्योंकि विद्युत विभाग का कोई भी कर्मचारी मृतक के परिजनों से मिलने नहीं पहुंचा। ग्राम प्रधान राम खेलावन पटेल पीड़ित परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दे रहे है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
