उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के मेवादी सैका मिर्जापुर गांव में एक 45 वर्षीय महिला का घर के अंदर शव मिला। जिसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। जानकारी के अनुसार जहानाबाद थाना क्षेत्र के मेवादी सैका मिर्जापुर गांव निवासी स्वर्गीय राम सुल्तान की 45 वर्षीय पत्नी सुमन देवी घर में अकेली थी। परिजन खेती किसानी के शीलसिले में जंगल गए हुए थे। परिजन जब वापस आए तो सुमन देवी को घर में मृत अवस्था मे पाया जिसकी सूचना स्थानी पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। वही पोस्टमार्टम हाउस आये मृतिका के देवर शिव शंकर ने बताया हमारी भाभी सुमन देवी शराब पीने की आदी थी। अकेला घर होने के चलते शायद अधिक शराब पी लिया जिससे उनकी मौत हो गई है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By