उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली की मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित कटोंघन मोड़ के पास खड़े ट्रक में अनियंत्रित तेज रफ़्तार कार के टकराने से कार में सवार एक महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा है।।जानकारी के अनुसार रामपुर जिले व शहर निवासी शाहिल 32 वर्षीय पुत्र बब्बन अपनी पारिवारिक महिला अंजुम 35 वर्षीय के साथ कार से प्रयागराज गये थे। वहाँ से वापस घर लौटते समय जैसे ही कार सवार कोतवाली व मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर स्थित कटोंघन मोड़ के पास पहुंचे। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। फलस्वरूप कार सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से हरदो सीएचसी भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने दोनों की नाजुक हालत को देखकर प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत पहले से बेहतर बताया है। वही छतिग्रस्त कार को पुलिस ने सड़क मार्ग से हटवा सुरक्षित स्थान में खड़ी करवा बाधित यातायात ब्यवस्था को बहाल कराया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
