उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर गंग गंगा घाट पर दस दिन पूर्व स्नान करने गये युवक डूब गया था। जिसकी तलाश गोता खोरो द्वारा की जा रही थी जिसका शव सोमवार की शाम बलखन्डी घाट से गोताखोरो द्वारा बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के निबहरा निवासी रामनिहोर का 18 वर्षीय पुत्र अभिषेक दिवाकर उर्फ छोटू 6 जुलाई को अपने कुछ दोस्तो के साथ हुसैनगंज थाने के हाजीपुर गंग गंगा स्नान करने गया था। तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया। उधर जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गोता खोरो के जरिये अभिषेक को ढूंढने का प्रयास करने लगे लेकिन कोई सुराग न लगा। नौ दिन बाद सोमवार की शाम लगभग 5ः30 बजे घटना स्थल से एक किलो मीटर दूर बलखन्डी घाट के पुल के समीप से गोताखोरो ने शव बरादम किया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्ट मार्टम हाउस में मृतक के भाई प्यारे लाल ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By