फतेहपुर जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, सुव्यवस्थित मतदान को सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने तहसील सदर में की जा रही मतदान किट/थैला की पैकेजिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान में प्रयोग होने वाली सामग्रियों का एक-एक अपने सामने मिलान करा थैले में रखवाया जिसमे पीठासीन डायरी, पेन, पेंसिल, सूजा, इंक पैड, सील, मोहर एवं मतदान से संबंधित सभी प्रपत्र कुल-78 सामग्री थैले में पैक की जानी है।

उन्होंने कहा कि मतदान किट/थैले में कोविड-19 बचाव हेतु मास्क, सेनेटाइजर भी पैक करने के निर्देश संबंधित को दिए। मतदान में प्रयोग होने वाली सभी सामग्रियों का मिलान कराते हुए संवेदनशीलता एवं पूरे मनोयोग के साथ पैक कराए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, तहसीलदार सदर, डीसी एन0आर0एल0एम0 सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By