उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में नगर निकाय सामान्य चुनाव के नगर पंचायत कुंडा, मानिकपुर, हीरागंज बाजार तथा डेरवा बाजार के चेयरमैन व सभासद पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांचोपरांत वैध पाए गए हैं। किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त नहीं किया गया है। मंगलवार को सुबह से ही चेयरमैन और सभासद पद के सभी प्रत्याशी अपने प्रस्तावों को अनुमोदक के साथ कुंडा तहसील परिसर में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पर डटे रहे। निर्वाचन अधिकारी द्वारा अंतिम सूची ब्लैक बोर्ड पर चस्पा होने के बाद ही प्रत्याशियों ने अपना नाम वैध सूची में देखने के बाद राहत की सांस ली।

नगर पंचायत कुंडा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन सीमा गुलशन यादव, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डॉ सुमन साहू, जनसत्ता दल की प्रत्याशी उषा त्रिपाठी, बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी रन्नो देवी तथा दो निर्दलीय प्रत्याशी गुलाब त्रिपाठी व मिथलेश त्रिपाठी समेत सभी 6 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाए गए हैं। नगर पंचायत मानिकपुर कि पिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए आरक्षित चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी चंद्रलता जयसवाल, सपा प्रत्याशी सावित्री देवी मौर्य, कांग्रेस प्रत्याशी उषा पाल तथा निर्दलीय प्रत्याशी फौजिया बानो व निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा जयसवाल, विद्या रानी जयसवाल, चंदा पटेल, उषा पटेल, मीना मौर्य, वंदना मौर्य, शहनाज बानो, सबीहा बेगम समेत सभी प्रत्याशियों का पर्चा सही पाया गया है।

नवसृजित नगर पंचायत हीरागंज बाजार की अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित चेयरमैन पद की सपा प्रत्याशी सीमा सरोज, भाजपा प्रत्याशी सुरेखा सरोज, जनसत्ता दल प्रत्याशी निर्मला गौतम, निर्दलीय प्रत्याशी अनारा सरोज, अनीता देवी, अन्नू सरोज, अर्चना देवी, कुसुम देवी, रंजना देवी, सीमा देवी, सुशीला देवी, समेत सभी परिचय वैध पाए गए हैं। इसी प्रकार से नवसृजित नगर पंचायत डेरवा बाजार की सामान्य सीट से भाजपा प्रत्याशी सेठ पारसनाथ, सपा प्रत्याशी राम आसरे सरोज, बसपा प्रत्याशी इम्तियाज अहमद, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रईस अहमद, जनसत्ता दल प्रत्याशी कुंवर बहादुर पटेल समेत निर्दलीय प्रत्याशी अरफा वाहिद, सईद उद्दीन, इमरान अहमद, आशा देवी, राजकुमार, गीता तिवारी, शिव कुमारी, सितारा, उमेश चंद्र त्रिपाठी, सुभाष चंद्र त्रिपाठी, मोहम्मद सगीर, लव कुश पटेल, शशिधर, गीता देवी समेत सभी 19 प्रत्याशी का प्रचार सही पाया गया है।

इसी प्रकार से नगर पंचायत कुंडा के सभी 15 वार्डों के सभासद के प्रत्याशियों का नामांकन पत्र जांचोपरांत सही पाया गया है। नगर पंचायत मानिकपुर के सभी 17 वार्ड, नवसृजित नगर पंचायत हीरागंज से सभी 15 वार्ड तथा नगर पंचायत डेरवा बाजार के सभी 15 वार्ड के सभासद के प्रत्याशियों के परिचय वैध पाए जाने पर खुशी जाहिर की है। कल 20 अप्रैल को चेयरमैन व सभासद के प्रत्याशी जो अपना नामांकन पत्र वापस लेना चाहेंगे वह वापस लेंगे तथा 21 अप्रैल को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया होगा। उसके पश्चात लोग प्रचार अभियान पर निकलेंगे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By