उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मुस्लिम समुदाय के शहर काजी कारी फरीद उद्दीन ने आज जिले के मजिस्ट्रेट के नाम एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा गया है कि 21 अप्रैल 2023 को ईदुल फितर का चाँद अगर नज़र आता है तो ईदुल फितर का त्योहार दिनांक 22 अप्रैल 2023 को बरोज शनिवार को मनाया जाएगा। अगर चांद 21 अप्रैल 2023 को न दिखने की सूरत में दिनांक 23 अप्रैल 2023 को बरोज रविवार को ईदुल फितर का त्योहार मनाया जायेगा। इस अवसर पर मैं चाहता हूं कि जिला प्रशासन की ओर से अलविदा और ईदुल फितर के त्योहार के अवसर पर जनपद में अमन चैन बना रहे और अलविदा और ईदुल फितर का त्योहार आपसी भाई चारे और पूरी खुलूस मोहब्बत के साथ मनाये जाने के लिये जनपद की मस्जिदों तथा ईदुगाहों की पूरी तरह से साफ-सफाई पेयजल आपूर्ति तथा विद्युत आपूर्ति का पूरा-पूरा इन्तेजाम किया जाये। जिससे कि अलविदा और ईदुल फितर की नमाज अदा करने पर किसी भी तरह की परेशानी न पैदा हो।
दोनो पर्वों के मौके पर बिजली व पानी की सप्लाई चालू रखी जाये। दोनों त्योहारों के मौके पर जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों की डियूटी लगायी जाये। जिससे जिले में दोनों त्योहारों को एक अच्छे माहौल में मनाया जा सके, जिससे हमारे जिले का मान सम्मान बढ़े पूर्व की भांति इस वर्ष भी ईदुल फितर की नमाज मस्जिद बंदगी मियां (मोचियाने वाली मो०पनी) शहर फतेहपुर में पढ़ाऊंगा। मुझे पूरा-पूरा भरोसा है कि हमारे जिले के जिम्मेदार आफीसर जिस तरह अब तक सभी त्योहारों में अपना सहयोग जिले के अमन चैन बनाये रखने में दिया गया है।
उसी तरह आगे भी दिया जायेगा। आपसे अनुरोध है कि उक्त नमाज के प्रारम्भ से समाप्ति तक के लिये शान्ती व्यवस्था हेतु पुख्ता इन्तेजाम करते हुए दो जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने का कष्ट करें। ताकि उक्त दोनो नमाजों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इसके लिये मैं सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से उक्त दोनो त्योहारों की मुबारक बाद देता हूँ। (फरीद उददीन कादिरी) काजी शहर फतेहपुर
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
