उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में माहे रमज़ान के आखरी जुमा यानी अलविदा की नमाज़ के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी त्योहार ईद पर्व व जुमा की अलविदा नमाज के दृष्टिगत

प्रभारी निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई मय ए॰ एस॰ चेक टीम व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पुलिस बल सहित उपलब्ध संसाधनों के साथ जिले के आला अधिकारियों ने

शहर स्थित तकिया चांद शाह मस्जिद, मोचियाना मस्जिद मोहल्ला पनी, मरकज दलालन मस्जिद लाला बाजार, शिया मस्जिद मोहल्ला काजियाना,

टीले वाली मस्जिद अरबपुर घोसियाना, नूरी मस्जिद कबाड़ी मार्केट, आद्धा पहलवान मस्जिद ज्वालागंज, जामा मस्जिद सनगांव का भ्रमण एवं चेकिंग के साथ कुशलता व ब्यवस्था देखी गई।

स्थानीय लोगो से वार्ता कर यथा स्थिति की जानकारी लेते हुए सहयोग की अपील भी की गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By