उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में नगर निकाय सामान्य चुनाव में नगर पंचायत मानिकपुर के चुनाव में नामांकन पत्र वापस के दिन चेयरमैन पद के दो उम्मीदवार श्रीमती विजयलक्ष्मी पत्नी राकेश कुमार व श्रीमती कृष्णा जयसवाल पत्नी अमित कुमार जयसवाल ने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसमें समाजवादी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के अलावा निर्दलीय महिला प्रत्याशी मैदान में डटी है। यहां पिछड़ी जाति महिला के लिए चेयरमैन पर आरक्षित है। नगर पंचायत हीरागंज का चेयरमैन पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। जहां 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
दो महिला प्रत्याशी अनीता देवी पत्नी बड़े लाल तथा अनीता देवी पत्नी संजय कुमार ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। इस प्रकार अब 10 प्रत्याशी मैदान-ए-जंग बची है। जहां समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, जनसत्ता दल ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। शेष निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। नवसृजित नगर पंचायत डेरवा बाजार का चेयरमैन पद अनारक्षित है। जहां से 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया था, परंतु मोहम्मद सगीर को सपा का टिकट न मिलने के कारण पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है। जबकि कुंडा नगर पंचायत से एक भी नामांकन पत्र वापस नहीं हुआ है। हालांकि दो प्रत्याशी डमी कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। नगर पंचायत कुंडा में सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 10 से शमा बानो एकमात्र महिला प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। नगर पंचायत मानिकपुर से वार्ड नंबर 1 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 10 से अब्दुल हाफिज, वार्ड नंबर 12 से जुबेदा बानो, वार्ड नंबर 13 से आशीष कुमार, वार्ड नंबर 15 से मोहम्मद आरिफ ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। नगर पंचायत डेरवा बाजार की वार्ड नंबर 2 से पूजा, वार्ड नंबर 7 से सीमा देवी, वार्ड नंबर 8 से प्रियंका, वार्ड नंबर 10 से जितेंद्र कुमार व वार्ड नंबर 12 से दीपक ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। इसी प्रकार नगर पंचायत हीरागज के वार्ड नंबर 1 से विनोद कुमार वार्ड नंबर 5 से रोहित लाल, वार्ड नंबर 9 से अब्दुल वाहिद, वार्ड नंबर 12 से जयप्रकाश व वार्ड नंबर 13 से उषा देवी तथा आद्या प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। 21 अप्रैल आज सभी प्रत्याशियों को पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। इसके बाद खुला चुनाव प्रचार शुरू होगा।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
