उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रधान के द्वारा कराए जा रहे अनियमित विकास कार्य व भ्रष्टाचार की शिकायत करना शिकायतकर्ता को महंगा पड़ गया। जहां प्रधान पुत्र अपने साथियों संग घर पर पहुंचकर लाठी डंडे से मारपीट कर लहूलुहान करते हुए घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मानिकपुर थाना क्षेत्र व विकासखंड कालाकांकर की ग्राम पंचायत अंतामऊ निवासी दिलीप सरोज पुत्र छोटेलाल सरोज ने अंतामऊ ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए अनियमित विकास कार्यों की शिकायत ऑनलाइन शासन से कर दी, तो जानकारी पर प्रधान पुत्र अपने साथियों संग मंगलवार देर शाम दिलीप कुमार के घर पहुंच कर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडे से हमला कर लहूलुहान करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व108 एंबुलेंस सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर ले गई। जहां सभी का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल दिलीप कुमार ने जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, महेश कुमार, प्रीति व रोशनी के खिलाफ मारपीट की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट