उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में नगर पंचायत सामान्य चुनाव 2023 के चेयरमैन व सभासद पद के निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया, जबकि दलीय प्रत्याशियों को उनके दल का चुनाव चिन्ह अधिकृत रूप से दिया गया है। चुनाव चिन्ह पाते ही सभी उम्मीदवार मतदाताओं के घर चुनाव चिन्ह लेकर दौड़ पड़े तथा सहयोग व समर्थन पाने के लिए चरण वंदना करने में जुट गए। कुंडा तहसील परिसर में नगर पंचायत कुंडा मानिकपुर हीरागंज बाजार व डेरवा बाजार के अध्यक्ष व सभासद पद के लिए नामांकन किए सभी उम्मीदवार तहसील परिसर में 10 बजे से ही डट गए थे। निर्वाचन अधिकारी के चुनाव चिन्ह आवंटित करते ही उम्मीदवार अपने अपने चुनाव चिन्ह का बखान करते हुए सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। इतने कम समय में मतदाताओं के पास तक चुनाव चिन्ह लेकर पहुंचना तथा उनको पहचानवाना निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए एक समस्या है, जबकि दलिए उम्मीदवार पहले से ही पार्टी के निर्धारित चुनाव चिन्ह का प्रचार प्रसार करते चले आ रहे हैं।
जिससे उन्हें कुछ बढ़त तो पहले से ही हासिल हो चुकी है। नवसृजित नगर पंचायत डेरवा बाजार में सबसे अधिक 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि नगर पंचायत कुंडा में सबसे कम 6 उम्मीदवार मैदान में हैं। हलांकि 2 उम्मीदवार डमी कैंडिडेट के रूप में है। जबकि लड़ाई चार दलीय उम्मीदवारों के बीच है। जहां समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन सीमा गुलशन यादव, भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर सुमन साहू, जनसत्ता दल की उम्मीदवार उषा त्रिपाठी तथा बहुजन समाज पार्टी की रन्नो देवी भास्कर अपना अपना चुनाव प्रचार अभियान नामांकन के बाद से तेज कर दिया है।
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सीमा गुलशन के प्रचार की कमान उनके पति पूर्व चेयरमैन गुलशन यादव तथा समाजवादी पार्टी के तीसरी बार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव के हाथ में है। जहां वह दल बल के साथ डोर टू डोर संपर्क अभियान चला रहे हैं। वही जनसत्ता दल पार्टी की उम्मीदवार उषा त्रिपाठी के चुनाव अभियान की कमान स्वयं दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया व एमएलसी कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी संभाल रहे हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी डॉ सुमन साहू के प्रचार अभियान की कमान विनोद मिश्रा पत्रकार व भाजपा मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। बसपा प्रत्याशी रन्नो देवी के चुनाव प्रचार की कमान वरिष्ठ बसपा नेता व उनके पति सेवानिवृत्त शिक्षक संतलाल भास्कर तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रचार प्रसार का मुख्य संचालन कर रहे हैं। डमी कैंडिडेट शायद अपना चुनाव चिन्ह भी मतदाताओं के बीच बताने नहीं जाएंगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
