उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र के यहियापुर गांव के समीप एक तेज रफ्तार बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे चालक और उसके साथ बैठा हुआ दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सोनाही गांव निवासी विजय 30 वर्ष पुत्र भीम और राजेश 35 वर्ष पुत्र भीम अपने बैटरी रिक्शे से बाबा बेलखरनाथ धाम गए थे

तभी थाना क्षेत्र के यहियापुर गांव के समीप बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया मौके पर स्थानीय लोग दोनों घायलों को उठाकर सड़क किनारे ले गए वही घटना की जानकारी हल्का एसआई दिनेश त्रिवेदी को दी मौके पर आनन फानन प्रशासन मौके पर पहुंचा और तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया घायल विजय कुमार के हाथ पैर में चोट आई और राजेश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By