उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल विज्ञान भवन का निरीक्षण कर की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि बनाये गए नक्शे के अनुसार तहसीलवार निकायों की बैरिकेडिंग व टेंटेज, वाहनों की पार्किंग, शुद्ध पेय जल, मोबाइल शौचालय आदि की समय से व्यवस्था कर ली जाय साथ ही विज्ञान भवन में शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाय, मतदान की सामग्री रखने के कमरों खिड़कियों को पूरी तरह से बंद करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निकायवार पार्टी रवानगी के लिए प्रत्येक निकाय में बैनर लगाया जाए जिससे कि पोलिंग पार्टियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ईओ नगर पालिका परिषद सदर सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
