उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड हसवां के ग्राम अस्वा बक्सपुर गौआश्रय का जिलाधिकारी श्रुति ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौवंशो हेतु हरा चारा, भूषा, पशुआहार आदि की जानकारी ली। उन्होंने गौशाला को आत्मनिर्भर/स्वावलंबी बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाय। निर्माणाधीन वर्मी कम्पोस्ट पिट को जल्द से जल्द पूरा कराते हुए खाद बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाय। उन्होंने गौवंशो के लिए पशुचर जमीन पर बुआई की गयी हरे चारे को भी मौके पर जाकर देखा, जिसमे नैपियर घास पाई गई शेष में चरी की बुआई की गयी है। गौवंशो की शत प्रतिशत ईयर टैगिंग एवं नियमित साफ-सफाई के निर्देश सम्बन्धित को दिए गए।

उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौवंशो का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण किया जाय। गौवंशो के भरण पोषण में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नही होगी। बड़े व छोटे गौवंशो को अलग अलग शेड में रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने गौवंशो को गुड़ व चना खिलाया। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवल किशोर, खंड विकास अधिकारी हसवां, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित गौपालक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By