उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के समीप खेतों में 60 वर्षीय किसान को खेतों में अचेत अवस्था में पड़ा देख ग्रामीणों ने किसान के परिजनों को सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे किसान के परिजन उसको सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार राधा नगर थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम का 60 वर्षीय पुत्र राजेंद्र आज किसी काम से फतेहपुर आया था। और वापस जाने के बाद वह अचेत अवस्था में खेतों में पड़ा हुआ मिला।
जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने राजेंद्र के परिजनों को दी तो मौके पर पहुंचे परिजन किसान राजेंद्र को सरकारी एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने किसान की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन तुरंत एक प्राइवेट एंबुलेंस कर राजेंद्र को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर निकल गए। वही राजेन्द्र के साथ अस्पताल आये उसके परिजनों ने बताया। आज यह किसी काम से शहर आये थे उसके बाद ग्रामीणों से सूचना मिली कि अचेत अवस्था मे खेतो में पड़े हुए है। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो इनके मुँह से कुछ काला काला निकल रहा था। इससे प्रतीत होता है कि इन्होंने कुछ खा लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
