उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थारियाव थाना क्षेत्र में शनिवार को देर शाम अमित कुमार मौर्य पुत्र स्व उदयपाल मौर्य मकनपुर चौराहे से अपनी मेडिकल स्टोर की दुकान बंद कर बाइक से घर निकल रहे थे। तभी सेमरा और कठरेवा के बीच दो बाइक में आधा दर्जन बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक के आगे अपनी बाइक ओवरटेक करते हुए गलीगलौज करते हुए तंमचा की बट और लोहे की राड से जान लेवा हमला कर दिया गया। और मेडिकल स्टोर संचालक के गले से सोने की चैन और 13 हजार रुपये और एक एनराइड फोन लूट कर बाइक सवार बदमाश मौके पर फरार हो गये। पीड़ित व्यक्ति की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने घायल हुए व्यक्ति से घटना की जानकारी लिया। और लोगों ने घायल हुए व्यक्ति के घर में सूचना दिया। मौके पर घायल हुए व्यक्ति के भाई ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। और रविवार को घायल के भाई ने थारियाव थाना में लिखित रुप से तहरीर दिया है। इस मामले में थाना प्रभारी आसुतोष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लूट पाट करने वाले बाइक सवार बदमाशों को तलाश किया जा रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
