उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार पिता-पुत्र दोनों घायल हो गए। जिनको स्थानीयों से मिली सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घायल पुत्र से मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेशहन गांव निवासी 60 वर्षीय चंद्रपाल व उसका पुत्र रामरतन दोनों बाइक से अपने पिता चंद्रपाल के पैर में चढ़े हुए पलास्टर को कटवाने फतेहपुर आ रहे थे।

जब वह राधानगर थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे बाइक से गिरकर दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। जिनको स्थानीय से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने इलाज के लिए दोनों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया।

जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर दोनों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By