उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के सुखपुर गांव में एक चार पहिया टवेरा गाड़ी नाली में फंस गई थी। जिसको दूसरी गाड़ी से रस्सी में बांधकर बाहर निकलते समय उसकी चपेट में आकर युवक घायल हो गया। जिसको एक प्राइवेट वाहन से परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वही घायल से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव निवासी छेदीलाल का 30 वर्षीय पुत्र राम आशरे नाली में फसी हुई एक टावेरा गाड़ी को दूसरी गाड़ी में रस्सी से बांधकर बाहर निकाल रहा था।
तभी फंसी हुई गाड़ी झटके से बाहर आई तो उसकी चपेट में आकर राम अशरे घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए परिजन अपने प्राइवेट वाहन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
